चेन्नई

ऑटो चालक ने नोटों से भरा बैग पुलिस को सौंपा, पुलिस आयुक्त ने किया सम्मान

– ऑटो वाले की ईमानदारी को सलाम

चेन्नईFeb 16, 2021 / 05:21 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Honest Chennai auto driver returns cash bag, Commissioner rewards

चेन्नई.

ईमानदारी ऐसी चीज है जिसने कमा ली तो उससे खुश इंसान दुनिया में और कोई नहीं होता। चेन्नई के एक ऑटोवाले सुब्रमणि (50) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऑटो चालक ने बाइक सवार का सडक़ पर गिरा नोटों से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया। बैग में 1.75 लाख रुपए के 500 के नोट रखे थे।

ऑटो चालक की नीयत नहीं डोली और वह ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बाइक सवार का बैग मरीना बीच पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर तारीफ की। ऑटो चालक की ईमानदारी से प्रभावित होकर चेन्नई पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को उसे पुलिस आयुक्तालय बुलाया और सम्मान किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रिप्लीकेन निवासी सुब्रमणि 12 फरवरी को सवारी को मरीना बीच छोडकऱ जा रहे थे। क्वीन मैरिस कॉलेज के निकट उनके सामने जा रहे एक बाइक सवार का बैग गिर गया और बाइक सवार को इसकी भनक नहीं लगी। सुब्रमणि ने सडक़ पर गिरा बैग उठाया और खोलकर देखा तो उस बैग में 1.75 लाख रुपए के नोट रखे हुए थे।

सुब्रमणि ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए वह बैग मरीना बीच पुलिस के हाथों में सौप दिया। उस बैग के मालिक को ढूंढ़ा जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बैग सहित नगदी खोने का मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस बाइक सवार को ढुंढ रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.