चेन्नई

बाहर से आकर दसवीं की परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की होगी सुविधा

board exams राज्य सरकार ने बाहर से विभिन्न जिलों में आकर परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए Hostel facility छात्रावास की सुविधा की योजना बनाई है

चेन्नईJun 04, 2020 / 04:41 pm

Vishal Kesharwani

बाहर से आकर दसवीं की परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की होगी सुविधा


-सोमवार से खुलेंगे सभी छात्रावास
चेन्नई. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच 15 जून से निर्धारित दसवीं बोर्ड परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने बाहर से विभिन्न जिलों में आकर परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा की योजना बनाई है। योजना के मुताबिक सोमवार से राज्य के स्वामित्व वाली सभी छात्रावासों को खोल दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हजारों विद्यार्थी, जो अपने स्कूलों के पास छात्रावास में रहते थे और लॉकडाउन की वजह से अपने गांव में फंस गए हैं, परीक्षा लिखने के लिए अपने संबंधित जिला पहुंचने वाले हैं। वर्तमान में राज्य भर में 1500 से अधिक छात्रावास संचालित होती हैं जिसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के 83 हजार विद्यार्थी रहते हैं। छात्रावास परिसर में उठाए जा रहे एहतियाती कदम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास में दिन में दो बार कीटनाशक छीड़काव किए जाएंगे और नियमित रूप से बाथरूम में सेनेटाइज किया जाएगा। इसके अलावा छात्रावास के वार्डन हाइपोक्लोराइट के उपयोग से छात्रावास के फर्श को साफ करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य जगहों से आने वाले सभी विद्यार्थियों का दिन में दो बार थर्मल स्क्रिनिंग के माध्यम से बुखार जांचा जाएगा।

 

-छात्रावास तक के लिए परिवहन की व्यवस्था

यह सारी प्रक्रिया एक रजिस्टर में दर्ज होंगी और संबंधित अधिकारी को जांच के लिए भेजी जाएगी। उन्होंने कहा निर्धारित स्वच्छता दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छात्रावास में भोजन तैयार किए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक द्वारा छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र से छात्रावास तक के लिए परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी। विद्यार्थियों को बिना किसी समस्या के परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारी जिला स्कूल शिक्षा अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा मंत्री सेंगोट्टयन ने दसवीं परीक्षा को 15 जून तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी। इससे पहले 1 जून से ही परीक्षा निर्धारित थी। संशोधित सेड्यूल के अनुसार 15 से शुरू होने वाला परीक्षा 25 तक चलेगा और 9.५ लाख विद्यार्थी परीक्षा लिखेंगे। इसके अलावा 11वीं की स्थगित परीक्षा 16 जून से शुरू होगी। बारहवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा के अनुपस्थित परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा 18 जून से होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.