नम्र बनने वाला ही ऊंचा उठता है -मुनि प्रशांत कुमार
धर्म सभा में मुनि प्रशांत कुमार ने कहा जीवन में मंगल का बड़ा महत्व होता है

जीवन में कोई भी विशेष उपलब्धि हासिल हो जाए तब और ज्यादा नम्र बन जाना चाहिए,तप, त्याग, संवर सामायिक पौषध ,ध्यान ,जप ,स्वाध्याय कुछ ना कुछ प्रयोग अवश्य करें
तिरुपुर. मुनि प्रशांत कुमार, मुनि कुमुद कुमार का तिरुपुर तेरापंथ भवन में उत्साह पूर्ण वातावरण में चातुर्मासिक प्रवेश हुआ। इस मौके पर आयोजितधर्म सभा में मुनि प्रशांत कुमार ने कहा जीवन में मंगल का बड़ा महत्व होता है। अरिहंत सिद्ध साधु मंगलमय होते हैं। वह धर्म के प्रतीक होते हैं। संतों के पास जाएं तब नम्र बनकर जाएं। नम्र बनने वाला ही ऊंचा उठता है। जीवन में कोई भी विशेष उपलब्धि हासिल हो जाए तब और ज्यादा नम्र बन जाना चाहिए। मुनि कुमुद कुमार ने कहा- चातुर्मास में तप त्याग आदि आध्यात्मिक साधना चलनी चाहिए इसी से चातुर्मास सफल होता है। ज्ञान दर्शन चरित्र की आराधना चलती रहे। तप, त्याग, संवर सामायिक पौषध ,ध्यान ,जप ,स्वाध्याय कुछ ना कुछ प्रयोग अवश्य करें। इससे पहले बजरंग लाल कोठारी के निवास से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जो जयघोषों के साथ तेरापंथ भवन पहुंची। समारोह के मु य अतिथि महासभा उपाध्यक्ष विनोद लूणिया, तिरुपुर सभाध्यक्ष भरत श्याम सुखा, तिरुपुर तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष जय सिंह कोठारी, तिरुपुर महिला मंडल अध्यक्षा अनीता बरङिया ,कोयंबतूर सभा अध्यक्ष निर्मल रांका, वर्धमान महोत्सव समिति के संयोजक कमलेश भादानी सहित वक्ताओं ने विचार रखे। आभार सभा मंत्री जितेंद्र भंसाली ने व्यक्त किया। संयोजन शांतिलाल झाबक ने किया ।
कोयम्बत्तूर का वायु सेना स्कूल देश में सर्वश्रेष्ठ
कोयम्बत्तूर. सेन्ट्रल बोर्ड सैकण्डरी एजुकेशन के परिणामों के आधार पर भारतीय वायुसेना शैक्षिक और सांस्कृतिक सोसायटी ने वर्ष 2018 कोयम्बत्तूर के वायु सेना स्कूल को देश में सर्वश्रेष्ठ माना है।इस उपलब्धि के लिए पिछले दिनों नई दिल्ली में आयोजित समारोह में स्कूल को सम्मानित किया गया था। वायुसेना शैक्षिक और सांस्कृतिक सोसायटी के अध्यक्ष एयर मार्शल एचएन भागवत ने कोयम्बत्तूरस्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्षएयर कमोडोर एसआर मेनन , स्कूल की प्रिंसिपल राजेश्वरी को ट्रॉफी प्रदान की।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज