आईसीएसआई ने विद्यार्थियों के लिए कई पहल की शुरुआत की
व्यापक करियर ओरिएंटेशन एवं पेशेवर विकास कार्यक्रमों की शुरुआत

चेन्नई.
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने विद्यार्थियों के लिए कई पहल की शुरुआत की है। चेन्नई में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के प्रेसिडेंट नागेंद्र डी.राव एवं वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र वी.देशपान्डे ने कहा कि संस्थान ने व्यापक करियर ओरिएंटेशन एवं पेशेवर विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की है। इसके अलावा ब्रांड बिल्डिंग, आईसीएसआई डिजिटल रिवोल्यूशन जैसे विभिन्न पहल से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। शैक्षणिक सहयोग के साथ साथ सामाजिक पहल, शुल्क माफी एवं व्यापक रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। उन्होंने सीएस की भविष्य में भूमिका का अध्ययन एवं इस प्रोफेशन के वैश्वीकरण के लिए की गई पहल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान के देश भर में चेन्नई समेत चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इसके अलावा पूरे देश में 72 चैप्टर हैं। इसके साथ ही दुबई, यूएई एवं न्यूयार्क में भी इसके सेंटर हैं। संस्थान ने सबका साथ सबका विकास के तहत टायर 2 और 3 सिटी के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं। ये वे शहर है जहां संस्थान के चैप्टर कार्यालय नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज