scriptतिरुमय्यम में पंचधातु की 16 मूर्तियां मिली | idols unearthed in Tamil Nadu | Patrika News

तिरुमय्यम में पंचधातु की 16 मूर्तियां मिली

locationचेन्नईPublished: Jun 19, 2019 01:13:28 pm

Submitted by:

shivali agrawal

पुदुकोट्टै जिले के तिरुमय्यम के निकट पेरैयूर गांव से पंचधातु निर्मित सोलह मूर्तियां मिली हंै

news,gold,bronze,Chennai,Patrika,Water crisis,Tamilnadu,Special,Chennai Latest News,Breaking,idols,

तिरुमय्यम में पंचधातु की 16 मूर्तियां मिली

चेन्नई. पुदुकोट्टै जिले के तिरुमय्यम के निकट पेरैयूर गांव से पंचधातु निर्मित सोलह मूर्तियां मिली हंै। यहां एक हजार साल पुराना नागनाथर मंदिर है। इस मंदिर के पास मुथैया नाम के व्यक्ति की जमीन है। इस जमीन के समतलीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान खुदाई के वक्त सोलह मूर्तियां निकली जो पंचधातु की बनी थी।
खुदाई में मूर्तियां निकलने की खबर आग की तरह फैली और इसे देखने गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ही समय बाद प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंचे। इस जमीन पर खुदाई को आगे जारी रखा गया है।
– अधिसूचना जारी
आवड़ी बना १५वां नगर निगम
चेन्नई. तमिलनाडु में आवड़ी नगर परिषद अब क्रमोन्नत कर नगर निगम बना दी गई है। सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। आवड़ी को नगर निगम बनाने के आदेश के तहत इसमें पूंदमल्ली व तिरुवेरकाडु नगर पालिकाओं का विलय होगा। साथ ही तिरुनींड्रऊर नगर पंचायत के क्षेत्र भी शामिल होंगे। आवड़ी नगर निगम में ११ ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया है।
——————-

ट्रेंडिंग वीडियो