script

आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान, एनआईआरएफ रैंकिंग 2021

locationचेन्नईPublished: Sep 10, 2021 12:18:31 pm

आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान- एनआईआरएफ रैंकिंग 2021

IIT Madras

IIT Madras,IIT Madras,IIT Madras

चेन्नई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2021) में शीर्ष रैंक हासिल किया है। आईआईटी मद्रास को ओवरऑल और’ इंजीनियरिंग श्रेणी में नंबर एक स्थान दिया गया है। दरअसल सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के आधार पर विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की है। इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी बॉम्बे देश के दूसरे और तीसरे शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर और आईआईटी खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है।
एनआईटी ने भी टॉप 10 में बनाई अपनी जगह
एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की छठी एनआईआरएफ रैंकिंग है। इस साल इंजीनियरिंग कैटेगरी में जहां आईआईटी शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हुए हैं, वहीं दो एनआईटी ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई है। देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद व एनआईटी तिरुचिरापल्ली शामिल है।

शीर्ष 10 संस्थानों की सूची
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईएससी बेंगलुरु
3. आईआईटी बॉम्बे
4. आईआईटी दिल्ली
5. आईआईटी कानपुर
6. आईआईटी खड़गपुर
7. आईआईटी रुड़की
8. आईआईटी गुवाहाटी
9. जेएनयू, नई दिल्ली
10. बीएचयू, वाराणसी

ट्रेंडिंग वीडियो