scriptआईआईटी मद्रास ने एक शैक्षिक वर्ष में अब तक के सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट ऑफर का रिकॉर्ड बनाया | IIT Madras records the highest number of offers in campus placements f | Patrika News
चेन्नई

आईआईटी मद्रास ने एक शैक्षिक वर्ष में अब तक के सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट ऑफर का रिकॉर्ड बनाया

-2021-22 में 1,199 ऑफ़र के साथ समर इंटर्नशिप के अन्य 231 प्री-प्लेसमेंट ऑफ़र मिला कर कुल 1,430 ऑफ़र मिले- पहले चरण में ही विदेशों से कुल 45 ऑफर मिले और यह सर्वाधिक ऑफर का एक अन्य रिकॉर्ड है

चेन्नईAug 12, 2022 / 11:02 am

Santosh Tiwari

आईआईटी मद्रास ने एक शैक्षिक वर्ष में अब तक के सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट ऑफर का रिकॉर्ड बनाया

आईआईटी मद्रास ने एक शैक्षिक वर्ष में अब तक के सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट ऑफर का रिकॉर्ड बनाया

चेन्नई.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने किसी एक शैक्षिक वर्ष में अब तक के सर्वाधिक कैंपस प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किए। शैक्षिक वर्ष 2021-22 के कैंपस प्लेसमेंट के पहले और दूसरे चरण में 380 कंपनियों से कुल 1,199 जॉब ऑफर प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त समर इंटर्नशिप से 231 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी मिले। कुल मिला कर 1,430 ऑफर के साथ यह आंकड़ा शैक्षिक वर्ष 2018-19 के उच्चतम 1,151 जॉब ऑफर से कहीं अधिक है। इनमें 14 कंपनियों के विदेश में 45 ऑफर भी शामिल हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। इसके अतिरिक्त 131 स्टार्ट-अप ने कैंपस प्लेसमेंट चरण 1 और 2 में 199 ऑफर दिए। एमबीए के सभी 61 विद्यार्थी भी इस सीजन प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। इस तरह आईआईटी मद्रास के मैनेजमेंट अध्ययन विभाग ने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया।
.2021-22 के कैंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों का औसत पैकेज 21.48 लाख रु. प्रति वर्ष दर्ज किया गया। सर्वाधिक पैकेज 250,000 अमरीकी डालर है। कैंपस प्लेसमेंट 2021-22 में भाग लेने वाले 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट सीजन 2021-22 में जॉब ऑफर मिल गए हैं। कैंपस प्लेसमेंट को बढ़ावा देने वाले विशेष पहलुओं के बारे में बताते हुए आईआईटी मद्रास के निवर्तमान सलाहकार (प्लेसमेंट) प्रो. सी.एस. शंकर राम ने कहा प्लेसमेंट किसी शैक्षिक संस्थान में विद्यार्थियों के मूल्यवर्धन का मात्रात्मक परिणाम सामने रखता है। हम इससे बहुत खुश हैं कि हमारे विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट 2021-22 में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है, जिसके परिणामस्वरूप जॉब के ऑफर में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
इस सिलसिले में प्रो. सी. एस. शंकर राम ने बताया यह आईआईटी मद्रास के विद्यार्थियों को बेजोड़ पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण और को-करिकुलर गतिविधियों के अवसर प्राप्त होने का प्रमाण है। आईआईटी मद्रास की ओर से मैं इस सफल प्लेसमेंट सीजन की भागीदार सभी कम्पनियों को धन्यवाद देता हूं और मुझे विश्वास है कि वे प्लेसमेंट और अन्य आयोजनों में हम से जुड़ी रहेंगी। मैं संस्थान की प्लेसमेंट टीम और प्रशासन को धन्यवाद देता हूं जिनका निरंतर समर्थन और प्रयास सराहनीय है।’’
प्लेसमेंट चरण 1 में कुल 45 अंतर्राष्ट्रीय ऑफ़र किए गए। इनमें 11 ऑफ़र राकुटेन मोबाइल इंक. ने दिए। अन्य अंतर्राष्ट्रीय ऑफ़र ग्लीन, माइक्रॉन टेक्नोलॉजीज़, होण्डा आर एण्ड डी, डा विंची डेरिवेटिव्स, एक्सेंचर जापान, हाइलैब्स इंक., क्वांटबॉक्स रिसर्च, मीडियाटेक, मनी फॉरवर्ड, रूब्रिक, टर्मग्रिड और उबर से प्राप्त हुए।
सेक्टर के अनुसार जॉब ऑफर के विवरण:
सेक्टर प्लेसमेंट का:
डेटा साइंस एवं एनालिटिक्स 17
कोर इंजीनियरंग एवं टेक्नोलॉजी 42
फाइनैंशियल सर्विसेज़ 6
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट 17
मैनेजमेंट 6
रिसर्च एवं डेवलपमेंट 10
शिक्षा 2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो