script

जिंदगी के लिए खतरा बनते अवैध कॉम्पलेक्स

locationचेन्नईPublished: May 25, 2019 02:27:22 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

महानगर के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके साहुकारपेट सहित अन्य क्षेत्रों में ऐसे कई कमर्शियल कॉम्पलेक्स हैं जो लोगों की जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

जिंदगी के लिए खतरा बनते अवैध कॉम्पलेक्स

चेन्नई. महानगर के सबसे व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके साहुकारपेट सहित अन्य क्षेत्रों में ऐसे कई कमर्शियल कॉम्पलेक्स हैं जो लोगों की जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। सूरत में एक ऐसे कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भीषण आग जाने से १९ विद्यार्थियों और एक शिक्षक की मौत हो गई। यह दुखद हादसा उन लोगों के लिए एक आंखें खोलने वाला है जिनके इलाके में बिल्डिंग बायलॉज की अवहेलना करके चल रहे इस तरह के कॉम्पलेक्सेस हैं। ऐसे अवैध और जीवन को खतरे में डालने वाले कॉम्पलेक्स के खिलाफ लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। महानगर में भी कई क्षेत्रों में इस तरह के कई कॉम्पलेक्स हैं जो प्रशासन की अनदेखी कर लोगों के प्राण संकट में डाल रहे हैं। साहुकारपेट क्षेत्र में कई स्कूल तंग गलियों मेें स्थित हैं, जिनसे खतरा बना रहता है। साहुकारपेट क्षेत्र में कई स्कूल तंग गलियों मेें स्थित हैं, जिनसे खतरा बना रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो