scriptParyushan special: आत्म शुद्धि के दिव्य महापर्व में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब | In the Divine Mahaparva of self-purification, there is a surge of fait | Patrika News

Paryushan special: आत्म शुद्धि के दिव्य महापर्व में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

locationचेन्नईPublished: Aug 28, 2019 12:50:53 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Chennai में पट्टालम के पेरम्बूर बैरेक्स-स्ट्रेहांस रोड पर स्थित केएलपी के अभिनंदन अपार्टमेंट में श्री पर्यूषण महापर्व आराधना उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चल रहा है। मंगलवार को प्रभु भक्ति के कार्यक्रम हुए जिसमें देश भर से आए लोकप्रिय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Paryushan special: आत्म शुद्धि के दिव्य महापर्व में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

Paryushan special: आत्म शुद्धि के दिव्य महापर्व में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

-केएलपी अभिनंदन में पर्यूषण आराधना महापर्व


चेन्नई.
यहां पट्टालम के पेरम्बूर बैरेक्स-स्ट्रेहांस रोड पर स्थित केएलपी के अभिनंदन अपार्टमेंट में श्री पर्यूषण महापर्व आराधना उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ चल रहा है। मंगलवार को प्रभु भक्ति के कार्यक्रम हुए जिसमें देश भर से आए लोकप्रिय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दिन संगीत सम्राट नरेंद्र वाणीगोता मुम्बई तथा स्वर सम्राट मदनभाई परमार, इन्दौर ने शानदार प्रस्तुति दी। पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा था। अभिनंदन वासी अति उमंग एवं उत्साह के साथ इसमें भाग ले रहे हैं। इससे पहले आचार्य विजय तीर्थभद्रसूरीश्वर के शिष्य मुनि तीर्थनमन विजय, मुनि तीर्थहंस विजय, तीर्थअर्हमविजय का अभिनंदन के प्रांगण में प्रवचन हुआ। इस दिन 1000 दीये की महाआरती का भी कार्यक्रम हुआ। केएलपी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुनील खेतपालिया एवं प्रबंध निदेशक मनीष परमार ने बताया कि 2 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रवचन का कार्यक्रम एवं रात्रि 8.00 बजे से प्रभु भक्ति का कार्यक्रम होगा। दिव्य आत्माओं के साथ आत्मशुद्धि का यह अनुपम अवसर है। प्रतिदिन विविध पूजन के कार्यक्रम होंगे। साथ ही नयनरम्य परमात्मा की आंगी देखने लायक होगी। कार्यक्रम का आयोजन अभिनंदन स्थित श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ जिनालय में किया जा रहा है। प्रतिदिन विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रभु भक्ति के गीत संगीत से प्रांगण में भक्ति की सरिता बह रही है। इन कलाकारों में वैभव बाघमार बालोतरा, संयम नाबेड़ा हैदराबाद, ऋषभ रंगीला अहमदाबाद, महेश मनराजा जयपुर तथा करण जैन मुम्बई शामिल हैं जो म्यूजिक बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे। पर्यूषण महापर्व की आराधना उत्सव को लेकर अभिनंदन परिवार में खुशी की लहर है। दिन प्रतिदिन धर्म, श्रद्धा एवं भक्ति गीत एवं संगीत से पूरा वातावरण सराबोर हो रहा है। अभिनंदन प्रांगण में रहने वाले परिवारों में इस पर्व को लेकर आनंद चरम पर है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। इसके उत्सव के तहत 30 अगस्त को श्री महावीर जन्म वाचन का कार्यक्रम होगा। 2 सितम्बर को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम मातु श्री मेथीबाई कुन्दनमलजी धन्नासा परमार जैन मंदिर ट्रस्ट, खेतपालिया, परमार एवं लूंकड़ परिवार के तत्वावधान में हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो