scriptINAUGURATION OF 1ST YEAR MANAGEMENT STUDIES 2023- 2024 - FACULTY OF MA | स्टार्टअप कंपनियों में उद्यम लगाने के लिए किया प्रोत्साहित | Patrika News

स्टार्टअप कंपनियों में उद्यम लगाने के लिए किया प्रोत्साहित

locationचेन्नईPublished: Jul 22, 2023 10:26:54 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

सफल उद्यमशीलता यात्रा के बारे में बताया

स्टार्टअप कंपनियों में उद्यम लगाने के लिए किया प्रोत्साहित
स्टार्टअप कंपनियों में उद्यम लगाने के लिए किया प्रोत्साहित

चेन्नई.

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रामपुरम के प्रबंधन संकाय के 2023-2024 बैच के प्रथम वर्ष के प्रबंधन अध्ययन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बी.सी.दत्ता, उपाध्यक्ष - कॉर्पोरेट अफेयर्स, ओला इलेक्ट्रिक ने किया। इस मौके पर डॉ. वी. सुब्बैया भारती, निदेशक, एसआरएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रामपुरम कैंपस उपस्थित थे।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने ओला की सफल उद्यमशीलता यात्रा के बारे में बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को ऐसे छात्रों को स्टार्टअप कंपनियों में उद्यम करने के लिए प्रोत्साहित करने और समर्थन करने की जानकारी दी। उन्होंने युवा मस्तिष्कों से इन सभी अवसरों का उपयोग करने और जीवन में आगे बढऩे की कामना की। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक व स्टाफ मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.