scriptइंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर कल से | India International Leather Fair from tomorrow | Patrika News

इंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर कल से

locationचेन्नईPublished: Jan 31, 2019 01:46:20 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

-28 देशों के उत्पादों का होगा प्रदर्शन

India,International,fair,Tomorrow,leather,

इंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर कल से

चेन्नई.
34वें इंडिया इंटरनेशनल लेदर फेयर का आयोजन 1 से 3 फरवरी तक चेन्नई ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें 28 देशों के डिजाइनर लेदर उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। चेन्नई में संवाददाताओं को इस फेयर की जानकारी देते काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन पी.आर. अकील अहमद ने कहा कि इस दौरान दुनिया भर के 450 एक्जीबिटर भाग लेंगे और बड़ी संख्या में नई प्रौद्योगिकी की शुरुआत की जाएगी। यह उन लोगों के लिए मंच की तरह होगा जो लंबी अवधि के व्यावसायिक संबंधों को स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बीटूबी मीट के अलावा भारी भरकम निवेश की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया पहल के कारण बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां आगे आ रही हैं तथा भारत में निर्माण इकाई स्थापित कर रही हैं। अब तक 20 निर्माण इकाई शुरू की जा चुकी है। इस मौके पर इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन की महाप्रबंधक हेमा मैती ने भी विचार व्यक्त किए। सीएलई के क्षेत्रीय चेयरमैन (दक्षिण) इसरार अहमद ने कहा कि वेलूर में 100 एकड़ में एमएसएमई पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए सरकार से भूमि आवंटन का इंतजार किया जा रहा है। लेदर एक्सपोर्ट में तमिलनाडु का योगदान 38 से 40 प्रतिशत है। देश भर में इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिला हुआ है, इसमें से 45 प्रतिशत लोग तमिलनाडु के हैं। निकी जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां चेय्यार में अपनी उत्पादन इकाई शुरू कर चुकी हैं। दूसरी इकाई कृष्णगिरि में खोलने की योजना है। निवेश के लिए भारत पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। इसका कारण सस्ता श्रम एवं केंद्र व राज्य सरकार का सहयोग है। २०२० तक निर्यात का लक्ष्य 10 बिलियन यूएस डालर है। फेयर का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम करेंगे। ग्रीनिंग द लेदर पैवेलियन की स्थापना में सीएसआईआर तथा सीएलआरआई का भी सहयोग है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो