scriptकोयम्बत्तूर से उडान भरने वाली इंडिगो विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग | indigo-flight-from-Coimbatore emergency-landing-in-chennai | Patrika News

कोयम्बत्तूर से उडान भरने वाली इंडिगो विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग

locationचेन्नईPublished: Nov 20, 2019 03:05:17 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Indigo-flight-from-Coimbatore emergency-landing-in-Chennai: इस विमान में 168 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित है।
 

indigo-flight-from-Coimbatore emergency-landing-in-chennai

indigo-flight-from-Coimbatore emergency-landing-in-chennai

चेन्नई.

कोयम्बत्तूूर से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को धुआं निकलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। कोयम्बत्तूर-चेन्नई सेवा के पायलट ने विमान में कार्गो क्षेत्र में धुआं दिखने के बाद प्राथमिकता के आधार पर विमान को उतारने की अनुमति मांगी। इस विमान में 168 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित है।

 

चेन्नई से कुवैत जा रही विमाान में अलार्म बज उठा
इसस पहले ३१ अक्टूबर को चेन्नई से कुवैत जा रही इंडिगो की उड़ान में अचानक फायर अलार्म बज उठा था। इससे वहां हड़कंप मच गया। विमान में सवार यात्रियों और कू्र मेंबर में अफरा तफरी मच गई। पायलटों ने तत्काल सभी हवाई यातायात नियंत्रकों को आपात कोड 7700 भेजा और तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी थी। उन्होंने विमान को तुरंत उतारने का निर्णय लिया।

 

160 यात्री सवार थे
इस वजह से विमान को उड़ान भरने के केवल 15 मिनट बाद ही वापस चेन्नई हवाई अड्डे पर उतार दिया गया था। विमान में 160 से ज्यादा यात्री सवार थे। विमान देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो