scriptIndiGo’s Chennai-Kuwait flight : हवा में बजा फॉल्स फायर अलार्म ,यात्रियों की अटकी सांसे | Indigos Chennai-Kuwait flight makes emergency landing after fire alarm | Patrika News

IndiGo’s Chennai-Kuwait flight : हवा में बजा फॉल्स फायर अलार्म ,यात्रियों की अटकी सांसे

locationचेन्नईPublished: Nov 01, 2019 01:51:02 pm

Submitted by:

shivali agrawal

चेन्नई कुवैत इंडिगो 1751 ( IndiGo’s Chennai-Kuwait flight 1751) उड़ान को शुक्रवार सुबह फायर अलार्म के अचानक बज उठने fire alarm activated in corgo के कारण प्रस्थान के एक घंटे के भीतर ही आपात लैडिंग करवानी पड़ी।

Indigo’s Chennai-Kuwait flight makes emergency landing after fire  alarm goes off

Indigo’s Chennai-Kuwait flight makes emergency landing after fire alarm goes off

-इंडिगो की चेन्नई-कुवैत उड़ान की हुई आपातकालीन लैंडिंग

चेन्नई. चेन्नई कुवैत इंडिगो 1751 ( IndiGo’s Chennai-Kuwait flight 1751) उड़ान को शुक्रवार सुबह फायर अलार्म के अचानक बज उठने fire alarm activated in corgo के कारण प्रस्थान के कुछ समय बाद ही आपात लैडिंग करवानी पड़ी। बाद में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह एक गलत अलार्म (false alarm) था।

 


चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमान ने अपने निर्धारित समय 12.40 बजे प्रस्थान किया। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसके कार्गो क्षेत्र में लगा फायर (धुंए या आग लगने की सूचना देने वाला) अलार्म बजने लगा। विमान चालकों ने उड़ान जारी रखने के बदले तुरंत विमान को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर मोड़ लिया।

 

रात लगभग 1.35 बजे सुरक्षित लैडिंग के बाद विमान की जांच की गई जिसमें ये गलत अलार्म निकला। विमान की लैडिंग के पहले ही हवाईअड्डे पर दमकल कर्मियों को सतर्क कर दिया गया था। सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों ने एक अन्य विमान द्वारा कुवैत के लिए उड़ान भरी। मामले की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय को दे दी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि मई माह में स्कूट एयरवेज के तिरुचि Tiruchirapalli से उड़ान भर सिंगापुर जाने वाले विमान ने भी कार्गो क्षेत्र में उठ रहे धुंए के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैडिंग की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो