scriptराजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों की दी जानकारी | Information about constitutional provisions of the Official Language | Patrika News

राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों की दी जानकारी

locationचेन्नईPublished: Sep 11, 2018 06:26:07 pm

तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय तिरुवारुर में तिमाही हिन्दी कार्यशाला आयोजित

Information about constitutional provisions of the Official Language

राजभाषा के संवैधानिक प्रावधानों की दी जानकारी

तिरुवारुर. तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अध्यक्ष कार्यालय नराकास तिरुवारुर द्वारा सदस्य कार्यालयों के लिए तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रो. एस. वी. एस. एस. नारायण राजू, हिंदी शिक्षण योजना के सहायक निदेशक डॉ. सुनील कुमार लोका व हिन्दी विभाग के सहायक प्रबंधक डॉ. आनंद पाटील ने औपचारिक उद्घाटन कर उद्बोधन दिया। कार्यशाला में जिले के केंद्रीय कार्यालयों के 26 प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला में डॉ. सुनील एवं नराकास सचिव रोशन पांडेय द्वारा राजभाषा संवैधानिक प्रावधान, कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन, राजभाषा कार्यान्वयन समस्या और समाधान विषयों पर सत्र लिए गए। कार्यशाला में जिले के केंद्रीय कार्यालयों के 26 प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यशाला के बाद प्रतिभागियों के लिए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता में गैर हिंदीभाषी प्रतिभागियों के लिए हिंदी सुलेखन प्रतियोगिता एवं द्वितीय श्रेणी में हिंदी भाषियों के लिए आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों ही श्रेणियों के विजेताओं को हिंदी पखवाड़े के पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। आशुभाषण प्रतियोगिता में लोकेश जीनगर (शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय), एल. विद्यानाथन (उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक) एवं श्री कुशाल शशांक (स. प्रबंधक, इंडियन बैंक) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। हिंदी सुलेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जानी शेष है। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

बाबा रामदेव का ५५वां वार्षिक महोत्सव 19 को

चेन्नई. श्री रामदेव भवन ट्रस्ट एवं श्री रामदेव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी १९ सितम्बर को बाबा रामदेव का ५५वां वार्षिक महोत्सव आयोजित होगा। साहुकारपेट में हनुमंतरायन कोईल स्ट्रीट स्थित श्री रामदेव मंदिर में आयोजित समारोह सायं ७.३० बजे शुरू होगा। समारोह की शुरुआत मंगलवार को प्रभातफेरी से हुई। १२ से १९ सितम्बर तक प्रतिदिन सवेरे मंगला आरती एवं सायं संध्या व रात्रि को शयन आरती होगी। हर दिन चढ़ावे भी बोलेे जाएंगे एवं श्री शंकर देवासी एंड पार्टी-सिरोह द्वारा भक्ति गीत पेश किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो