script

तमिलनाडु में कल लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन, घर से निकलने पर रहेगी पाबंदी

locationचेन्नईPublished: Aug 08, 2020 05:34:37 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

एक दिन पहले बाजार में उमड़ी भीड़

Intense Lockdown In TamilNadu On Sunday To Curb Spread Of COVID-19

Intense Lockdown In TamilNadu On Sunday To Curb Spread Of COVID-19

चेन्नई.

तमिलनाडु में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तमिलनाडु सरकार के आदेश पर महीने के प्रत्येक रविवार को राज्यभर में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। कल अगस्त महीने का दूसरा रविवार है। इसलिए प्रदेश में पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी। केवल वही लोग घर से बाहर निकलें, जिन्हें इमरजेंसी काम है। दूध, दही, फल, सब्जी, राशन आदि की दुकानें बंद रहेंगी। मेडिकल दुकान को छोडकऱ बाकी सबकुछ बंद रहेगा। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश
सभी पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और उप-विभागीय जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कल (रविवार) पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए है। आदेश के अनुसार लॉकडाउन रविवार सुबह पांच बजे से अगले दिन सोमवार सुबह तक लागू रहेगा।

आपातकालीन सेवा पर पाबंदी नहीं
इस दौरान आपातकालीन सेवा को छोडकऱ सभी वाहनों और लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है और प्रशासन ने इसके उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। चालान व जुर्माना की कार्रवाई के अलावा मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे। महानगर पुलिस भी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराएगी। सोमवार को फिर से नियम के तहत बाजार खुलेंगे।

राज्य में पूर्ण लॉकडाउन से एक दिन पहले शनिवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। 10 अगस्त की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में बाजारों में जरूरी सामान खरीदने पहुंचे। किसी ने सब्जी, आटा, दाल, चावल खरीदा, तो कोई दवा खरीदता नजर आया।

दवा की दुकानों पर दिखी भीड़
आवश्यक सेवाओं को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है। बावजूद इसके शनिवार को मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। दवा लेने आए माधवरम निवासी षणमुगम एस. ने बताया कि कल बाजार बंद रहेगा, असुविधा से बचने के लिए आज ही दवा खरीद ली है।

ट्रेंडिंग वीडियो