चेन्नई

PHOTO GALLERY : इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया, नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल भी की

4 Photos
Published: May 12, 2023 07:59:49 pm
1/4

चेन्नई. चेन्नई के किलपाक स्थित किलपाक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसी) में शुक्रवार को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया। केएमसी में केक काटने के बाद कैंडल जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया। नर्सों की सेवाभावना और उनके योगदान को याद और सम्मान करने के उद्देश्य से 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है।

2/4

12 मई को आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर और द लेडी विद द लैंप के नाम से मशहूर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनकी याद में इस दिन को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है।

3/4

इस बीच मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) की नर्सों ने स्थाई नौकरी सहित नौ विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल की।

4/4

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर चेन्नई एगमोर स्थित राजरत्नम स्टेडियम बड़ी संख्या में नर्स मौजूद रहीं और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.