scriptTamilnadu: हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने बताई हिंदी की महत्ता | International Seminar on the Global Scenario of Hindi | Patrika News
चेन्नई

Tamilnadu: हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने बताई हिंदी की महत्ता

अमेरिकन महाविद्यालय ( The American college) मदुरै के तत्वावधान में हिन्दी (Hindi) का वैश्विक परिदृश्य (Global scenario) विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (Seminar) का आयोजन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि (Special guest) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एम. साहुल हमीद थे। उन्होंने हिंदी के वैश्विक परिदृश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज (College) के सचिव एवं प्राचार्य डॉ. एम. देवमणि क्रिस्टोफर ने समारोह की अध्यक्षता की।

चेन्नईDec 03, 2019 / 10:13 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

International Seminar on the Global Scenario of Hindi

International Seminar on the Global Scenario of Hindi

चेन्नई. अमेरिकन महाविद्यालय मदुरै के तत्वावधान में हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एम. साहुल हमीद थे। उन्होंने हिंदी के वैश्विक परिदृश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज के सचिव एवं प्राचार्य डॉ. एम. देवमणि क्रिस्टोफर ने समारोह की अध्यक्षता की। समापन समारोह में केरल के कालीकट विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुब्रमण्यन मुख्य अतिथि थे।
अलग-अलग सत्रों में रखे विचार
संगोष्ठी की संयोजक एवं महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ए. सफरामा ने स्वागत भाषण में कहा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के तहत हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि का वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी पत्रकारिता-वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी उपन्यास- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी कहानी-वैश्विक परिदृश्य, हिंदी निबंध- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी नाटक- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी कविता- वैश्विक परिदृश्य व हिन्दी काव्य-वैश्विक परिदृष्य उप विषय रखे गए। महाविद्यालय के प्राचार्य व संगोष्ठी के सचिव डॉ. एम. देवमणि क्रिस्टोफर ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया।
पढ़े गए साठ शोध पत्र
संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के 60 से अधिक प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने शोध पत्र पढ़े। इस मौके पर डॉ. टी.एल. विजया, एमएनएस जयंती, डी. जेलस्टीन उरुदयराज, जी. राजेश कन्नन ने संगोष्ठी का संचालन व हिंदी व्याख्याता बी. कणमाल देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो