scriptTamilnadu: हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 22 नवम्बर को | International Seminar on the Global Scenario of Hindi on 22 November | Patrika News

Tamilnadu: हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 22 नवम्बर को

locationचेन्नईPublished: Nov 20, 2019 06:21:01 pm

दि अमेरिकन महाविद्यालय (College) मदुरै के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (International Seminar) 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। नीदरलैण्ड के जैद स्कॉरवौद के हिन्दी यूनिवर्स फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर पुष्पिता (Pushpita) अवस्थी (Awasthi) मुख्य अतिथि होंगे।

International Seminar on the Global Scenario of Hindi on 22 November

International Seminar on the Global Scenario of Hindi on 22 November

चेन्नई. दि अमेरिकन महाविद्यालय मदुरै के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 22 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
संगोष्ठी की संयोजिका एवं महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ. ए. सफरामा ने बताया कि हिन्दी का वैश्विक परिदृश्य विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नीदरलैण्ड के जैद स्कॉरवौद के हिन्दी यूनिवर्स फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर पुष्पिता अवस्थी होंगे। दि अमेरियन कॉलेज मदुरै के सचिव एवं प्राचार्य डॉ. एम. देवमनि क्रिस्टोफर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के हिंदी विभाग के प्रोफेसर एम. शाहुल हमीद विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी दिन दोपहर 3.30 बजे आयोजित समापन समारोह में केरल के कालीकट विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यन मुख्य अतिथि होंगे।
होंगे कई उप विषय भी
सफरामा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के तहत हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि का वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी पत्रकारिता -वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी उपन्यास- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी कहानी-वैश्विक परिदृश्य, हिंदी निबंध- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी नाटक- वैश्विक परिदृश्य, हिन्दी कविता- वैश्विक परिदृश्य व हिन्दी काव्य-वैश्विक परिदृष्य उप विषय रखे गए हैं। संगोष्ठी को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य व संगोष्ठी के सचिव डॉ. एम. दवामनि क्रिस्टोफर समेत आयोजन कमेटी के सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं।
अंतरविभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
डॉ. सफरामा ने बताया कि महाविद्यालय में हिंदी विभाग की स्थापना 1944 में की गई थी। पिछले पांच वर्ष से तीन वर्षीय हिंदी स्नातक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। हर वर्ष हिंदी विभाग में अंतरविभागीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। तमिलनाडु में हिंदी के प्रचार प्रसार में विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। संगोष्ठी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो