scriptचेन्नई में अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल शुरू | International short film festival starts in Chennai | Patrika News

चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल शुरू

locationचेन्नईPublished: Feb 18, 2019 12:47:57 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

महानगर में चेन्नई इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन निर्देशक राजीव मेनन ने किया।

film,festival,International,Starts,Short,

चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल शुरू


चेन्नई. महानगर में चेन्नई इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन निर्देशक राजीव मेनन ने किया। इस मौके पर लता मेनन, अभिनेता सह निर्माता अरुण पांडियन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। ८ दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषा और शैली के फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में ६१ विभिन्न देशों ने अपनी एंट्री भेजी है।
इस फेस्टिवल की अध्यक्ष एस. कनन, उपाध्यक्ष श्रीनिवास संथानम, निदेशक विग्नेश चिन्नादुरै और अतिरिक्त निदेशक शैलजा चेतलुर हैं। इस फेस्टिवल में १८ वर्ष की उम्र से ऊपर का कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। फिल्म स्क्रीनिंग सुबह ११ बजे से रात के ८ बजे तक चलेगी। वही सेलीब्रेटी से बातचीत करने का समय शाम के ५-६ बजे है। यह कार्यक्रम २३ फरवरी तक चलेगा। एनिमेशन, डोक्यूमेंट्री और फिक्शन तीन श्रेणियों में फिल्म की एंट्री मांगी गई है। कार्यक्रम के समापन में बालाजी तरानीधरन के निर्देशक व अभिनेता बॉबी सिम्हा दक्षिण फिल्म जगत की कई महान हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो