चेन्नई

बच्चों को किया जीव दया के लिए प्रेरित, जय जैनम अकादमी

बच्चों को किया जीव दया के लिए प्रेरित- जय जैनम अकादमी

चेन्नईNov 29, 2021 / 10:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Jai Jainam Academy

चेन्नई. वेपेरी स्थित जयमल जैन पौषधशाला में जय जैनम अकादमी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन बच्चों का सम्मान किया गया जिन्होंने दिवाली पर पटाखे नहीं चलाकर पर्यावरण में सहयोग दिया था। समारोह में ओमप्रकाश दीप्तेश मेहता परिवार की ओर से बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। जय जैनम अकाममी की शिक्षिका कुसुम ओस्तवाल ने बताया कि जय जैनम अकादमी की ओर से बच्चों को संस्कारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही उन्हें जैन धर्म के बारे में बताया जा रहा है। ओस्तवाल ने बताया कि समय-समय पर धर्म के साथ ही अन्य सामान्य जानकारी व नैतिक शिक्षा के बारे में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की जाती है।
अहिंसा परमो धर्म

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतिलाल गादिया ने बच्चों को जीव दया के लिए प्रेरित किया। अहिंसा परमो धर्म को अपने जीवन में अंगीकार करने की बात कही। इस मौके पर बच्चों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.