scriptJai Jainam Academy | जय जैनम अकादमी में बच्चों का सम्मान | Patrika News

जय जैनम अकादमी में बच्चों का सम्मान

locationचेन्नईPublished: Nov 06, 2022 11:17:23 pm

जय जैनम अकादमी में बच्चों का सम्मान

Jai Jainam Academy
Jai Jainam Academy
वेपेरी स्थिति जयमल जैन पौषधशाला में चल रही जय जैनम एकेडमी में रविवार को उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने दिवाली पर पटाखे नहीं चलाए। कार्य्रकम के सहभागी प्रकाश संजय ललवानी ने बच्चों को जीवन की महत्ता के बारे में बताया और कहा कि हर जिंदगी हमारे अपने जीवन के समान है। अकादमी की शिक्षिका कुसुम ओस्तवाल ने बताया कि करीब पचास बच्चों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि हम जीवन में किस तरह का व्यवहार दूसरों के साथ करें।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.