आदर्श जाट महासभा हुबली की टीम बनी जाट समाज दक्षिण भारत कबड्डी टूर्नामेन्ट की विजेता
चेन्नईPublished: Jan 15, 2022 09:24:00 pm
आदर्श जाट महासभा हुबली की टीम बनी जाट समाज दक्षिण भारत कबड्डी टूर्नामेन्ट की विजेता
- जाट नवयुवक मंडल चेन्नई उप विजेता
- दक्षिण भारत की 12 टीमें हुई शामिल


ADARSH JAT MAHASABHA HUBLI TEAM
चेन्नई. आदर्श जाट महासभा हुबली (कर्नाटक) की टीम ने श्री जाट समाज की दक्षिण भारत कबड्डी प्रीमियर लीग के दूसरे सेशन का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता की आयोजक श्री जाट नवयुवक मंडल चेन्नई उप विजेता रही।वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर रही। जाट समाज कबड्डी टूर्नामेन्ट में दक्षिण भारत की 12 टीमें शामिल हुई। टूर्नामेन्ट पुझल शक्तिवेल नगर स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर परिसर में जाट समाज के पदाधिकारियों के आतिथ्य में दो दिवसीय टूर्नामेन्ट आयोजित किया गया। टूर्नामेन्ट में चेन्नई की पांच, बेंगलुरु की चार तथा हैदराबाद, तिरुपति व बैल्लारी से एक-एक टीमें शामिल हुई। आदर्श जाट महासभा हुबली, जाट नवयुवक मंडल चेन्नई के साथ ही वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल एवं तेजल कबड्डी क्लब अम्बतूर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।