scriptराजस्थान विश्वविधालय ने पीजी परीक्षा आवेदन की तिथि आगे बढार्इ | Rajasthan University changed application date of PG examination | Patrika News

राजस्थान विश्वविधालय ने पीजी परीक्षा आवेदन की तिथि आगे बढार्इ

locationजयपुरPublished: Dec 02, 2015 10:07:00 am

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने आज से दाखिल होने वाले स्नातकोत्तर परीक्षाओं के
आवेदन पत्र दाखिल करने की तिथियां आगे बढा दी है। युनिवर्सिटी ने ये बदलाव
वेबसाइट के सर्वर की समस्या के चलते किया है। बदलाव के बाद अब आवेदन 9
दिसंबर से 18 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।


राजस्थान यूनिवर्सिटी ने आज से दाखिल होने वाले स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आवेदन पत्र दाखिल करने की तिथियां आगे बढा दी है। युनिवर्सिटी ने ये बदलाव वेबसाइट के सर्वर की समस्या के चलते किया है। बदलाव के बाद अब आवेदन 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।

निर्धारित तिथि के बाद 100 रुपए के विलंब शुल्क के साथ आवेदन 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एम.सी.शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है।

rajasthan university employee union

उन्होंने बताया कि जयपुर और दौसा जिले के समस्त परीक्षार्थी और अलवर, सीकर, झुन्झुनू, भरतपुर और धौलपुर जिलों के स्नातकोत्तर के परीक्षार्थी संशोधित तिथियों के अनुसार परीक्षा आवेदन कर सकेंगे।

students

गौरतलब है कि अभी तक स्नातक परीक्षाओं के आवेदन भरे जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो