चेन्नई

जेसीआई मद्रास का बीट दि हीट कार्यक्रम

जेसीआई मद्रास का बीट दि हीट कार्यक्रम की शुरुआत- आठ सप्ताह तक होगा छाछ वितरण

चेन्नईApr 14, 2021 / 11:08 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

JCI MADRAS

चेन्नई. जेसीआई मद्रास ने अपने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए छाछ वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की है। नए प्रोजेक्ट के बीट दि हीट 2021 नाम दिया गया है।
जेसीआई मद्रास के अध्यक्ष राजेश सुन्देशा मूथा ने बताया कि साहुकारपेट के चंदनबाला भवन से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। अगले आठ सप्ताह तक विभिन्न जगहों पर इस प्रोजेक्ट के तहत छाछ वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मूथा ने बताया कि जेसीआई सौ से अधिक देशो में काम कर रहा है। खासकर सामाजिक सेवा तथा युवती व महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। छाछ वितरण कार्यक्रम में रिंकल जैन, संतोष जैन, संगीता सेजल जैन, मांगीलाल जैन, दिनेश मेहता, मुकेश चौधरी, प्रीतम जैन, विकास जैन, रोहित जैन समेत अन्य का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में साहुकारपेट के साथ ही चूलै, वेपेरी. पुरुषवाक्कम, किलपाक समेत अन्य इलाकों में भी छाछ वितऱण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Home / Chennai / जेसीआई मद्रास का बीट दि हीट कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.