scriptअधिवक्ता के घर से जेवर व नकदी चोरी | Jewelry and cash theft from the advocate's house | Patrika News

अधिवक्ता के घर से जेवर व नकदी चोरी

locationचेन्नईPublished: Mar 26, 2019 02:19:01 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

इंजम्बाक्कम स्थित एक अधिवक्ता के घर से नकदी और कीमती जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है।

चेन्नई. इंजम्बाक्कम स्थित एक अधिवक्ता के घर से नकदी और कीमती जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। अशोक (५०) वीजीपी ले आउट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। पेशे से अधिवक्ता अशोक एलएंडटी कंपनी के कानूनी सलाहकार भी हैं। रविवार को उनका पूरा परिवार शॉपिंग के लिए बाहर गया। जब वे लोग घर वापस लौटै तो देखा घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी से ४० सवरन सोने के जेवर और १० हजार रुपए नकदी गायब है। मामले की शिकायत नीलांगरै पुलिस थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनको पकडऩे का प्रयास कर रही है।
=========================================

तस्माक दुकान से लाखों की नकदी चोरी
चेन्नई. रेडहिल्स स्थित एक तस्माक की दुकान से लाखों रुपए की नकदी गायब होने का मामला सामने आया है। यह दुकान रेडहिल्स बस स्टैंड के पास स्थित है जिसमें मैनेजर विजय कुमार है। रविवार को दुकान में ४.७५ लाख रुपए की बिक्री हुई जिसे दुकान के लॉकर में बंद कर रख दिया गया। सोमवार सुबह जब दुकान खुली तो देखा दुकान के पीछे की दीवार में छेद था और अंदर लॉकर खुुला हुआ था जिसमें से ४.७५ लाख रुपए भी गायब थे। विजय ने मामले की शिकायत रेडहिल्स पुलिस थाने में की। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो