scriptचेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री के सामान से जहरीले सांप व छिपकली मिला, मचा हड़कंप | Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport, | Patrika News

चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री के सामान से जहरीले सांप व छिपकली मिला, मचा हड़कंप

locationचेन्नईPublished: Oct 10, 2019 05:46:01 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

Customs Air Intelligence Unit (AIU) कुआलालंपुर से चेन्नई एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के बैग के अंदर जिंदा अजगर के साथ अलग-अलग प्रजाति की जहरीली छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया। Juvenile pythons & Lizards seized at Chennai Airport

Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons  Lizards seized at Chennai Airport

Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport,Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport

चेन्नई.

अण्णा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह कुछ ऐसा हुआ कि जिससे सब हैरान रह गए। यहां पर कुआलालंपुर से चेन्नई एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के बैग के अंदर जिंदा अजगर के साथ अलग-अलग प्रजाति की जहरीली छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया।

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिला निवासी मोहम्मद परवेज (३६) और दूसरा शिवगंगा जिला निवासी मोहम्मद अकबर (२८) दो यात्री कुआलालंपुर से बटिक एयरवेज के फ्लाइट संख्या आईडी ६०१८ से चेन्नई आए थे।

Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को कुआलालंपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने वन्य जीव जन्तु की तस्करी करने की सूचना मिली थी जिसके बाद सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने निगरानी तेज कर दी।
Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
अधिकारियों को दों लोगों पर उस वक्त संदेह हुआ जब वे अपना लेकर तेजी से बाहर जाने की कोशिश में थे। अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की और पूछताछ के बाद दोनों का सामान की तलाशी ली। अधिकारियों ने सावधानी से बैग खोला तो देखा कि बड़ा प्लास्टिक का बैग था जिसमें चॉकलेट, गिफ्ट आइटम्स और कपड़े रखे हुए थे। कुछ कपडों का बैंग को रस्सी से बांधकर रखा गया था। उसके अंदर जहरीले सांप और कई प्रजातियों के छिपकली रखा था। यह सांप का बच्चा देखने में कोबरा लग रहा था।
Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
आस्टे्रलिया व इंडोनेशिया के जंगल के दुलर्भ प्रजाति
अधिकारियों ने बताया कि उनके बैग से एक ग्रीन ट्री पाइथन, दो स्क्रब पाइथन (दोनों प्रजातियां आस्टे्रलिया के जंगलों में पाई जाती है), दो ब्लैक ट्री मॉनिटर लिजार्ड, पांच एमराल्ड ट्री मॉनिटर लिजार्ड, दो ब्लू स्पोटेड ट्री मॉनिटर लिजार्ड, एक रीसिंजर ट्री मॉनिटर, चार सैफलिन लिजार्ड (छिपकली इंडोनेशिया के जंगलों में पाई जाती है)
Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
बैन है रेंगने वाले जीव
बता दें कि रेंगने वाले जीव, सांप और वन्यजीवों को फ्लाइट में ले जाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा इन्हें लेकर फ्लाइट में सफर करना नागरिक विमानन सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। दोनों यात्रियों के सामान से सांप व अन्य छिपकली मिलने के बाद दोनों को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
शिकार और कारोबार करने पर पाबंदी
पाइथन सांप दुर्लभ प्रजाति के जीवों में हैं और उनका शिकार और कारोबार करने पर पाबंदी है। वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़े लोगों का कहना है कि दुर्लभ जीवों की तस्करी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। सरकार ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
Juvenile pythons Lizards seized at Chennai Airport
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो