गिरफ्तार शिक्षकों की पहचान हरिप्रिया, गणित की शिक्षिका और कीर्तिका, केमिस्ट्री की शिक्षिका के रूप में हुई है। स्कूल के चेयरमैन, सेक्रेटरी और प्रिंसिपल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मृतक छात्रा की मां द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया कि इन शिक्षकों ने उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया, जिसके चलते उसने मौत को गले लगा लिया। स्कूल प्रशासन ने मृतक छात्रा के माता-पिता को बताया कि छात्रा ने स्कूल छात्रावास की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
छात्र संगठन, दोस्त समेत परिवार वालों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों ने छात्रा को प्रताडि़त किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर छात्रों में काफी गुस्सा है। छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को स्थिति अनियंत्रित दिखाई दी।
छात्रों ने स्कूल की इमारत में घुसकर तोडफ़ोड़ की। स्कूल बसों और पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही पुलिस पर पथराव भी हुए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया और बाद में हवाई फायरिंग की। पथराव में पुलिस महानिरीक्षक एम. पन्नयन, पुलिस अधीक्षक सेल्वाकुमार समेत &0 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।