चेन्नई

कोरोना संक्रमण KAMAL HASAN आवास को अस्पताल बनाने को तैयार

आवास को अस्पताल बनाने को तैयार कमल हासन- सरकार से मांगी अनुमति

चेन्नईMar 25, 2020 / 07:15 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Kamal Hasan ने क्यों लिखा प्रॉडक्शन हाउस Lyca को पत्र

चेन्नई. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लॉक डाउन के इस माहौल में फिल्मी सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता और मक्कल नीदि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने भी मदद की पेशकश की है।
कमल हासन ने ट्वीट किया कि वे संकट की इस घड़ी में गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना चाहते हैं। वे उनके पुराने आवास को अस्थाई अस्पताल में तब्दील करना चाहते हैं तथा उनकी पार्टी के चिकित्सकों की मदद से लोगों का इलाज करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सरकार से अनुमति मांगी है। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर खुला पत्र लिखा था था कि जो लोग घर से काम नहीं कर सकते जैसे कि किसान, मछुआरे या और भी लोग, उन्हें मदद दी जाए।
कमल हासन ने करीब दो साल पहले अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में प्रवेश किया है। उसके बाद से कमल हासन सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गए। उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव भी लड़ चुकी है। उनकी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ का सभी को इंतजार है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.