scriptकनिमोझी पहली बार लड़ेंगी चुनाव | Kanimozhi will fight for the first time | Patrika News

कनिमोझी पहली बार लड़ेंगी चुनाव

locationचेन्नईPublished: Mar 17, 2019 11:13:16 pm

तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल डीएमके ने लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने ए. राजा, दयानिधि मारन…

Kanimozhi will fight for the first time

Kanimozhi will fight for the first time

चेन्नई।तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल डीएमके ने लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने ए. राजा, दयानिधि मारन और के. कनिमोझी जैसे बड़े चेहरों को जगह दी है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य की 18 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सूची जारी करते वक्त डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि किसी भी पार्टी से गठबंधन के लिए डीएमके सेक्युलरिज्म को सबसे अधिक महत्व देगी और यही पार्टी का मुख्य चुनावी मुद्दा रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कलैंगर (दिवंगत एम करुणानिधि और पिता) के चुनावी क्षेत्र तिरुवारुर से 20 मार्च को करेंगे।

रविवार को जारी सूची के मुताबिक, डीएमके ने सेंट्रल चेन्नई से दयानिधि मारन, नीलगिरि से ए.राजा, तुत्तुकुड़ी से कनिमोझी, श्रीपेरम्बुदूर से टीआर बालू, वेलूर से दुरै मुरुगन के बेटे कदीर आनंद और नॉर्थ चेन्नई से आरकाट वीरासामी के बेटे कलानिधि वीरासामी को टिकट दिया है।

डीएमके द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची : एक नजर

चेन्नई नार्थ कलानिधि वीरासामी
चेन्नई साउथ टी. सुमति
चेन्नई सेंट्रल दयानिधि मारन
श्रीपेरम्बुदूर टी.आर बालू
कांचीपुरम जी. सेल्वम
अरणक्कोणम एस. जगतरक्षगन
वेलूर डी.एम. कातिरानंद
धर्मपुरी एस. सेंथिल कुमार
तिरुवण्णामलै सी.एन. अन्नादुरै
कल्लकुरिुची डी. गौतम सिगामणि
सेलम पार्तिबन एस.आर
नीलगिरि ए. राजा,
पोल्लाची ए. सन्मुगसुंदरम,
दिंडीगुल पी. वेलूसामी,
कडलूर टी.आर.वी.एस.श्रीरमेश,
मईलाडुतुरै एस.रामलिंगम,
तंजावुर एसएस. पलनीमाणिक्कम
तुत्तुकुड़ी कनिमोझी
तेनकाशी धनुष एम. कुमार,
तिरुनेलवेली एस.गणतिरवियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो