scriptकिंडरगार्टन दीक्षांत समारोह में ५२ बच्चों को मिली डिग्री व स्मृतिचिह्न | Kindergarten Convocation | Patrika News

किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह में ५२ बच्चों को मिली डिग्री व स्मृतिचिह्न

locationचेन्नईPublished: Mar 11, 2019 02:35:53 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

– विद्यासागर ग्लोबल स्कूल में हुआ

children,degree,Kindergarten,convocation,Received,

किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह में ५२ बच्चों को मिली डिग्री व स्मृतिचिह्न

चेंगलपेट. यहां स्थित विद्यासागर ग्लोबल स्कूल में 6ठा किंडरगार्टन दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। स्कूल ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि वाणी विद्यालय सीनियर सेकंडरी और जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. के. सुजाता थी। उन्होंने स्कूल पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। स्वागत भाषण छात्रा एएन पावाकी प्रियदर्शिनी ने दिया। विद्यासागर ग्रुप के निदेशक बृजगोपाल आचार्य एवं प्राचार्य कल्पनाप्रिया ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। समारोह में केजी-२ के छात्र-छात्राओं ने अपने संस्मरण सुनाए व केजी-१ के छात्र ने ज्ञानबोध रचित कहानी सुनाई। साथ ही प्रथम व द्वितीय कक्षा के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें संगीत, नृत्य, भक्ति, पर्यावरण आदि शामिल थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने किंडरगार्टन के ५२ छात्र-छात्राओं को डिग्री व प्रतीकचिह्न प्रदान किए।
मुख्य अतिथि ने कहा छोटे-छोटे बच्चों को दीक्षांत समारोह में देख वातावरण में उल्लास का अनुभव होता है। केजी के बच्चों की प्रस्तुति को उन्होंने प्रभावी व अविश्वसनीय बताया। उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारी बनाने में शिक्षिकाओं एवं माता-पिता दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। भारतीय संस्कृति की स्थापना बचपन से होगी तभी विद्यार्थी बड़े होकर होनहार व आज्ञाकारी बनेंगे। उनमें बौद्धिक विकास के साथ ही खेलकूद, शारीरिक व्यायाम, सात्विक भोजन की आदत डालने से उनकी क्रियाशक्ति बढ़ती है एवं वे ऊर्जावान व स्वस्थ रहते हैं। मोबाइल के बढ़ते दुरुपयोग को उन्होंने स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया। संस्थान के कोषाध्यक्ष सुरेश कांकरिया भी समारोह में उपस्थित थे। धन्यवाद छात्रा चादुरिया ने ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो