scriptवेलूर से 1140 मरीजों को लेकर झारखंड जाएगी श्रमिक टे्रन | korona effect, chennai: go with a train | Patrika News

वेलूर से 1140 मरीजों को लेकर झारखंड जाएगी श्रमिक टे्रन

locationचेन्नईPublished: May 21, 2020 01:24:13 pm

Submitted by:

Dhannalal Sharma

इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान कोरोना रोकथाम व देखरेख प्रवेक्षक मंगतराम शर्मा ने काटपाडी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कर संबंधित रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली।

वेलूर से 1140 मरीजों को लेकर झारखंड जाएगी श्रमिक टे्रन

वेलूर से 1140 मरीजों को लेकर झारखंड जाएगी श्रमिक टे्रन

वेलूर. लॉकडाउन के कारण यहां सीएमसी अस्पताल में इलाज कराने आए दूसरे राज्यों के करीब 5 हजार मरीज व उनके परिजन पिछले 45 दिनों से लाज व होटल में रुके हुए हंै। इस दौरान मरीजों को खाने व रहने की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन लोगों ने वापस अपने राज्यों को लौटने की मांग को लेकर कलक्टे्रट पहुंचकर प्रदर्शन किया था। मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने दूसरे राज्यों से आए मरीजों, मजदूरों एवं पर्यटकों को एक सप्ताह के भीतर टे्रनों से वापस भेजे जाने की घोषणा करने के बाद बुधवार को वेलूर में झारखंड के 1140 मरीजों, उनके परिजनों व अन्य लोगों को काटपाडी जंक्शन से रांची के लिए श्रमिक एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है। सुबह कलक्टर षणमुगसुंदरम के आदेश पर राजस्व पदाधिकारियों ने अस्पताल के निकट होटलों व लॉजों में जाकर वहां ठहरे सभी मरीजों के नाम, पता एवं आधारकार्ड का पंजीकरण किया। सभी पंजीकृत यात्रियों को पीला रंग का टोकन दिया गया और निजी सभा भवन में कोरोना स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उनको 50 से भी ज्यादा बसों से काटपाडी रेलवे जंक्शन पर पहुंचाया गया। मरीजों को बसों में चढ़ाने से पहले सेनेटाइज किया गया था। इस अवसर पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान कोरोना रोकथाम व देखरेख प्रवेक्षक मंगतराम शर्मा ने काटपाडी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कर संबंधित रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली। सुबह कलक्टर षणमुगसुंदरम के आदेश पर राजस्व पदाधिकारियों ने अस्पताल के निकट होटलों व लॉजों में जाकर वहां ठहरे सभी मरीजों के नाम, पता एवं आधारकार्ड का पंजीकरण किया। सभी पंजीकृत यात्रियों को पीला रंग का टोकन दिया गया और निजी सभा भवन में कोरोना स्क्रीनिंग की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो