scriptकोयम्बेडु फ्लाईओवर फरवरी तक पूरा होने के आसार | koyambedu | Patrika News

कोयम्बेडु फ्लाईओवर फरवरी तक पूरा होने के आसार

locationचेन्नईPublished: Jan 24, 2021 01:47:44 pm

कोयम्बेडु फ्लाईओवर फरवरी तक पूरा होने के आसार

koyambedu

koyambedu

चेन्नई. करीब 93.5 करोड़ में बनने वाला यह कोयम्बेडु फ्लाईओवर दिसंबर की समय सीमा को पूरा नहीं किया जा सका। राज्य राजमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग विभाग अब इस साल फरवरी तक काम पूरा करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में भारी बारिश और जनवरी में बेमौसम बारिश ने काम पर ब्रेक लगा दिया।
राजमार्ग विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग लोगों की परेशानी समझ रहा है। जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए प्रयास करेगा। अधिकारी ने कहा कि अब सबसे बड़ा मुद्दा रैंप बिछाने का था, जिसमें देरी हो रही है क्योंकि मिट्टी अभी भी गीली है। एक और चुनौती व्यस्त यातायात पर काम करनना है। काम आधी रात के आसपास शुरू होता है और सुबह 4 बजे तक पूरा हो जाता है। जब वहाँ बहुत कम ट्रैफ़िक होता है। हम इस महीने के अंत तक काम पूरा करने की कोशिश करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो