scriptकेवीबी ने टीटीडी को सौंपा 50 लाख की सहयोग राशि का चेक | KVB entrusted to TTD for 50 lakh rupees support amount | Patrika News

केवीबी ने टीटीडी को सौंपा 50 लाख की सहयोग राशि का चेक

locationचेन्नईPublished: Sep 21, 2018 04:41:22 am

करूर वैश्य बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) स्थित श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान के श्री…

KVB entrusted to TTD for 50 lakh rupees support amount

KVB entrusted to TTD for 50 lakh rupees support amount

चेन्नई।करूर वैश्य बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) स्थित श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान के श्री बालाजी आरोग्य वर प्रसादिनी योजना के लिए गुरुवार को 50 लाख रुपए का चेक प्रदान दिया। यह राशि बैंक के निदेशकों एम.के. वेंकटेशन, एन.एस. श्रीनाथ, एम.वी. श्रीनिवास मूर्ति एवं आर. रामकुमार द्वारा टीटीडी के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी के. एस. श्रीनिवास को सौंपी गई। इस दौरान वहां श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रवि कुमार भी मौजूद थे।


डांस चेन्नई डांस की तैयारियां जोरों पर

हर साल की तरह इस बार भी द क्लब चेन्नई प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाने जा रहा है। इसके लिए 30 सितंबर को डांस चेन्नई डांस नामक संगीत एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका है। द क्लब व जिनेश्वर इन्फ्रावेंचर प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम म्यूजिक एकेडमी में आयोजित होगा। संस्था के चेयरमैन संजीव कोठारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिंदास क्लब, बीवाईए, आरवाईए कॉस्मो, ईजीए, दोस्ताना समेत चेन्नई की 8 संस्थाओं के सदस्य अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करेंगे।

अध्यक्ष विनोद कोठारी ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हार्बर विधान सभा क्षेत्र के विधायक पी.के. शेखरबाबू होंगे। इस आयोजन में प्रमोद चोरडिय़ा, पोएट्री एंड ग्रामर, दीपचंद लूणिया, अरुण अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, मुकेश बिनाकिया भी अपना सहयोग देंगे।

संस्था के सांस्कृतिक निदेशक मनीष बिनाकिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गायक आनंदी मिश्रा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार २१ हजार, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए का होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रवासी समाज के लोगों मेें छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करना है। संस्था के कोषाध्यक्ष अरुण जैन एवं प्रवक्ता नवीन ओसवाल भी इसकी तैयारी में पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो