
Lakhs of ammunition ashes from restaurant fire
वेलूर।शहर के पुराने बस अड्डे के निकट एक रेस्टोरेन्ट में रविवार सुबह रसोइया द्वारा गैस सिलेण्डर पर नाश्ता बनाते समय अचानक सिलेण्डर से गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव होने के कुछ देर में ही आग लग गई। तुरंत किचन में काम कर रहे चार कर्मचारी समय रते बाहर आ गए। तभी गैस सिलेण्डर में विस्फोट हो गया और आग चारों तरफ फैल गई। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। आगजनी की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकलकर्मी पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्टोरेन्ट में लगी आग को बुझाया।
ब्रिज के दुरुस्तीकरण के बावजूद आमजन परेशान
अम्बत्तूर ओल्ड टाउन में टीआई साइकिल्स के पास जर्जर रेल ओवर ब्रिज को हाल ही में नया रूप दिया गया है लेकिन समस्याएं अभी भी बरकरार हैं। टीआई साइकिल्स की ओर जानेवाली रोड की मिट्टी ढीली पड़ गई है। इसके अलावा ब्रिज पर सुरक्षा उपाय जैसे रिफलेक्टर्स, स्ट्रीट लाइट, स्टील रेलिंग और चेतावनी साइनबोर्ड भी नहीं है।
आस-पास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए कुछ महीने पहले टेनजेडको द्वारा भूमिगत तार बिछाने के लिए रैम्प के अंतिम छोर पर खुदाई की गई थी। वहीं मोटरसाइकिल चालकों की शिकायत है कि खुदाई के बाद इसे अच्छी तरह से समतल नहीं किया गया है। वहीं ढीली मिट्टी इसे और खतरनाक बनाती है। इसके अलावा पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं होना इसे और भी खतरनाक बनाती है। नियम के मुताबिक कोई भी कार्य जो ट्रैक के अंदर आए उसमें निर्माण और मरम्मत का काम दक्षिण रेलवे का है। वहीं सर्विस लेन और जमीन आवंटन राज्य के प्रतिनिधि चेन्नई महानगर निगम और राज्य उच्चमार्ग द्वारा किया जाता है।
इस मामले में पुल के पास की दीवार का निर्माण दक्षिण रेलवे द्वारा वर्ष २०१८ में किया गया था। उसके बाद राज्य उच्चमार्ग विभाग ने टीआई साइकिल्स की ओर कैरेज वे को मजबूत किया। वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस स्ट्रेच के कम चौड़ा होने के कारण मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी होती है। व्यस्त समय में तो और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर राज्य उच्चमार्ग के अधिकारी का कहना है कि हमेें इस समस्या से अवगत कराया गया है और जल्द ही इसपर काम किया जाएगा।
Published on:
09 Jun 2019 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
