scriptकिराएदार के मकान खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने किया आत्मदाह का प्रयास | Landlord strives for self-Inflammation | Patrika News

किराएदार के मकान खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने किया आत्मदाह का प्रयास

locationचेन्नईPublished: Sep 14, 2018 01:16:32 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

नित्यानंद पिछले चार साल से मकान में रह रहा है। उसने ४ चार लाख रुपए देकर कमरा किराए पर लीज पर लिया था।

immolation,lease,

किराएदार के मकान खाली नहीं करने पर मकान मालिक ने किया आत्मदाह का प्रयास

चेन्नई. चेन्नई के रामापुरम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ४६ वर्षीय मकान मालिक दिनेश कुमार ने किराएदार के घर खाली नहीं करने से आहत होकर आत्मदाह कर लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार वह ५० प्रतिशत झुलस गया है। शुरुआती जांच में एडवांस लेन-देन को लेकर उनमें झगड़ा चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमरा किराए पर लीज पर लिया- पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनेश कुमार का मकान रामापुरम के तिरुवल्लूर रोड में है। दो मंजिला इमारत के पहले माले में दिनेश और उसका परिवार रहता है और ग्राउंड फ्लौर में नित्यानंद रहता है। नित्यानंद पिछले चार साल से मकान में रह रहा है। उसने ४ चार लाख रुपए देकर कमरा किराए पर लीज पर लिया था।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले दिनेश कुमार ने नित्यादंन को कमरा खाली करने को कहा और नित्यानंद राजी हो गया लेकिन उसने अपने चार लाख वापस मांगे जो उसने एग्रीमेंट कराते समय लिए थे। इसपर दिनेश ने कहा कि वह पहले कमरा खाली करे और वह उसे पैसे दे देगा लेकिन नित्यानंद ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। उसने पैसे लेकर कमरा खाली करने की बात कहीं। इस बात को लेकर दोनों झगड़ा हो गया। उसने पैसे लेकर कमरा खाली करने की बात कहीं। इस बात को लेकर दोनों झगड़ा हो गया। फिर दिनेश ने बताया कि उसके घर खाली करने के बाद दूसरे किराएदार से रुपए लेकर उसे दे देगा लेकिन वह नहीं माना। उसने कहा वह रुपए वापस लेने के बाद ही कमरा खाली करेगा। इसपर दिनेश कुमार तेजी से घर गया और केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसके बाद उसे केएमसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रायाला नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो