एम्पुटेशन फ्री तमिलनाडु प्रोग्राम की शुरुआत
चेन्नईPublished: Aug 08, 2023 11:34:07 pm
विश्व वैस्कुलर सर्जरी दिवस


एम्पुटेशन फ्री तमिलनाडु प्रोग्राम की शुरुआत
चेन्नई. विश्व वैस्कुलर सर्जरी दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. सेकर फाउंडेशन और कावेरी हॉस्पिटल अलवारपेट विच्छेदन मुक्त तमिलनाडु (एम्पुटेशन फ्री तमिलनाडु प्रोग्राम) के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। इसके लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसे स्वास्थ्य सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने लॉन्च किया गया। इस मौके पर डॉ. एन शेखर, डॉ. अरविंदन सेल्वराज और डॉ. अयप्पन पोन्नुस्वामी उपस्थित थे। चिकित्सकों ने बताया कि चोट और मधुमेह विच्छेदन के सबसे आम कारण हैं। 85 प्रतिशत विच्छेदन पैर के अल्सर से पहले होते हैं और समय पर निदान और सही हस्तक्षेप से विच्छेदन से बचा जा सकता है। भारत में 101 मिलियन मधुमेह रोगी हैं जिनमें से 6-7 प्रतिशत में संवहनी जटिलताएं विकसित होती हैं। भारत में केवल लगभग 20 मेडिकल कॉलेजों में अलग-अलग संवहनी सर्जरी विभाग हैं और उनमें से अधिकांश तमिलनाडु में हैं। पिछले 35 वर्षों में हर साल 150 से 200 से अधिक अंगों को बचाया जा रहा है, जिसमें ओपन और एंडोवास्कुलर सर्जरी दोनों शामिल हैं।