scriptबांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट | Lifeline Hospital successfully performs a Total knee replacement in a | Patrika News

बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट

locationचेन्नईPublished: Nov 24, 2021 08:47:50 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

वह पिछले 18 महीनों से चलने फिरने असमर्थ था।

Lifeline Hospital successfully performs a Total knee replacement in a

बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट,बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट,बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट,बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट,बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट,बांग्लादेशी युवक का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट

चेन्नई.

लाइफलाइन हास्पिटल ने बांग्लादेश के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक का रीकरेंट कैंसर में सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट किया है। युवक का रिवीजन डिस्टल फेम्यूर टोटल नी मेगाप्रोस्थेसिस किया गया। घुटने के आस पास सूजने की शिकायतों एवं दर्द के बाद उसे हास्पिटल लाया गया। वह पिछले 18 महीनों से चलने फिरने असमर्थ था। आर्थोपीडिक, आन्कोलोजी एवं प्लास्टिक सर्जरी टीम से चर्चा के बाद उसका आपरेशन किया गया। उसका इम्प्लांट हटाया गया तथा मेगा प्रोस्थेसिस रिप्लेस किया गया। हास्पिटल के डा.तिनेशचंदर अंडियप्पन ने कहा कि यह जटिल रेयर केस था। कस्टम मेड टाइटेनियम इम्प्लांट मेड इन इंडिया का इसमें उपयोग किया गया। यह सर्जरी दस घंटे तक चली। हास्पिटल के चेयरमैन डा.जे.एस.राजकुमार ने कहा कि सर्जरी के दो सप्ताह बाद रोगी की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। वह जल्द ही बांग्लादेश लौट जाएगा। उन्होंने कहा कि टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी अधिक जटिल प्रक्रिया है। वह जल्द ही बांग्लादेश लौट जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो