चेन्नईPublished: Jul 27, 2023 06:03:52 pm
PURUSHOTTAM REDDY
राजेश ने पिछले साल पैसे का भुगतान कर दिया था, लेकिन एजेंट ने उन्हें बताया कि उनको अभी ब्याज का भुगतान भी करना है।
चेन्नई/तिरुवारुर.
तिरुवारुर में मोबाइल ऐप के जरिए कर्ज लेने वाले एक युवक ने एजेंट की धमकी से डरकर कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान राजेश (27) के रूप में हुई, जो तिरुवरूर जिले के वलंगइमन के पास ईरी वेलूर गांव का रहने वाला था। वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। राजेश ने इंस्टाग्राम पर एक लिंक के जरिए ऑनलाइन ऐप से कुछ राशि कर्ज के रूप में ली थी। राजेश ने पिछले साल पैसे का भुगतान कर दिया था, लेकिन एजेंट ने उन्हें बताया कि उनको अभी ब्याज का भुगतान भी करना है।