scriptअप्रेल-मई में हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव | Local body election | Patrika News

अप्रेल-मई में हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव

locationचेन्नईPublished: Feb 27, 2020 09:31:56 pm

राज्य सरकार (State Govt) एवं राज्य चुनाव आयोग ने उन नौ जिलों में परिसीमन की कवायद तेज कर दी है जिन्हें हाल ही गठित किया गया था। तमिलनाडु में चार जिलों को विभाजित कर पांच नए जिले और बनाए गए थे। पहले तमिलनाडु (Tamilnadu) में 32 जिले थे लेकिन नए जिले (District) बनने के बाद जिलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

Local body election

Local body election

चेन्नई. राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग ने उन नौ जिलों में परिसीमन की कवायद तेज कर दी है जिन्हें हाल ही गठित किया गया था। तमिलनाडु में चार जिलों को विभाजित कर पांच नए जिले और बनाए गए थे। पहले तमिलनाडु में 32 जिले थे लेकिन नए जिले बनने के बाद जिलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। पिछले दिनों प्रदेश के 27 जिलों में ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव कराए गए थे। ऐसे में अब इन नौ जिलों के लिए ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव अलग से कराए जाएंगे। वहीं इसकेे साथ ही शहरी स्थानीय निकाय चुनाव भी करवाए जा सकते हैं।
पंचायत यूनियन के विभाजन का काम अंतिम चरण मे

यह चुनाव अप्रेल या मई की महीने में हो सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव या तो अप्रेल के अंतिम सप्ताह में या फिर मई के पहले सप्ताह में करवाए जा सकते हैं। नए जिला पंचायत एवं पंचायत यूनियन के विभाजन का काम अंतिम चरण मे ंहैं।
नौ जिलों में परिसीमन को लेकर लगातार बैठकें

पिछले करीब एक सप्ताह से इन नौ जिलों में परिसीमन को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। कांचीपुरम एवं चेंगलपेट जिलों की बैठकें गुरुवार को हुई। सुझाव दिया गया है कि कांचीपुरम जिला पंचायत में कांचीपुरम, वलाजाबाद, उत्तीरमेरूर, श्रीपेरम्बुदूर एवं कुण्ड्रातुर रखे गए हैं। नए चेंगलपेट जिले में अचरपाक्कम, मदुरांतकम, चितामुर, लातुर, कट्टनकोलातुर, तिरुकषुकण्ड्रम, तिरुपोरुर एवं सेंट थॉमस माउंट शामिल किए जाएंगे।
कई कल्याणकारी योजनाएं लागू

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती के मौके एआईएडीएमके सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। जिला इकाइयां वार्ड चुनाव को लेकर उम्मीदवार की पहचान कर रही है। अप्रत्यक्ष चुनाव पद्धति के चलते इस बार टिकटों को लेकर अधिक मारामारी सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो