scriptलॉकडाउन में सामने आ रही बाल झडने की समस्या | lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में सामने आ रही बाल झडने की समस्या

locationचेन्नईPublished: Nov 30, 2020 07:00:11 pm

लॉकडाउन में सामने आ रही बाल झडने की समस्या

lockdown

lockdown

चेन्नई. पिछले करीब आठ महीने से लोगों के बाल झड़ने संबंधी समस्याएं बढ़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार यह कोरोना महामारी के चलते अधिक हो रहा है। बुखार के चलते लोगों में बाल झड़ने की समस्या सामने आईहै। चिकित्सकों के अनुसार तेद बुखार एवं मौजूदा महामारी के चलते बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या 50 फीसदी तक बढ़ गई है। यह बुखार के तीन से चार महीने बाद होती है। एक ही दिन में हजारों बाल झड सकते है
चिकित्सकों के अनुसार बाल झडने के कारण तनाव, नौकरी छूटना, बेरोजगारी, वित्तीय समस्या भी हो सकते हैं।
आहार में कर रहे बदलाव

एक कर्मचारी का कहना था कि लाकडाउन के बाद से वह घर पर रहकर ही आफिस का काम निबटा रहा है। ऐसे में करीब दस किलो वजन कम किया है। लेकिन इन दिनों बालों की झडना जारी है। उसने अपनेआहार में फल व सब्जियां शामिल की है। घर की छत पर टहलना शुरू किया है। हालांकि कई लोगों ने इस कारण से सब्जियां खाना बन्द कर दिया कि इसमें वायरस हो सकता है। लाकडाउन मे लोगों ने दालें अधिक खाई। कई लोगों के उन स्थल पर मुहांसे निकलने लगे हैं जहां वे मास्क लगाते है। इसलिए मास्क का साफ होना जरूरी है। लम्बे समय तक पीपीई कीट पहनने के चलते भी कंधों, गर्दन व अन्य स्थलों पर त्वचा संबंधी बीमारियां सामने आ रही है। चिकित्सकों के अनुसार जब ड्यूटी पर न हो तब हल्के फिटिंग के कोटन के कपड़े पहन सकते हैं।
……
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो