scriptगिरवी व ज्वैलरी व्यापारियों को अभी नहीं मिली दुकान खोलने की अनुमति | lockdown | Patrika News

गिरवी व ज्वैलरी व्यापारियों को अभी नहीं मिली दुकान खोलने की अनुमति

locationचेन्नईPublished: Jun 20, 2021 11:39:32 pm

गिरवी व ज्वैलरी व्यापारियों को अभी नहीं मिली दुकान खोलने की अनुमति

lockdown

lockdown

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने 28 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया। इस बार राज्य को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर व चेंगलपेट जिलों में कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन गिरवी व ज्वैलरी की दुकानें अभी 28 जून तक बन्द रहेगी। सरकार ने इन दुकानों को खोलने की अभी अनुमति नहीं दी है। गिरवी व ज्वैलरी व्यापारी कई दिनों से सरकार ने दुकानें खोलने की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज के नेतृत्व में तमिलनाडु के दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री एस. एम. नासर से मुलाकात कर ज्वैलरी एवं गिरवी व्यापारियों की दुकानें खोलने की अनुमति दिलाने की मांग की थी। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि गिरवी की दुकानों पर दिनभर में बहुत कम ग्राहक आते हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंस की आसानी से पालना की जा सकती है। व्यापारी सभी तरह की गाइडलाइन की पालना करने के लिए तैयार है। इसलिए गिरवी की दुकानों को दिन में कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी जाएं। दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री नासर ने आश्वस्त किया था कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात करेंगे और व्यापारियों के हित में जो भी संभव होगा उसके लिए प्रयास करेंगे। लेकिन रविवार को जारी की गई नई गाइडलाइन में अभी गिरवी व ज्वैलरी की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो