चेन्नई

केंद्र के आश्वासन के बाद भी नहीं रुक रहा है प्रवासी श्रमिकों का पलायन

इन बसों में लॉकडाउन की नियमों का पूरा पालन किया जायेगा। केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग यात्रा कर सकेंगे। सरकारी सुविधाओं से गृह राज्य पहुंचाने के आश्वासन के बावजूद प्रवासी मजदूर किसी भी तरह पलायन कर रहे हैं भले ही कंटेनर को मुंहमांगा पैसा देकर ही क्यों न जाना पड़े।

चेन्नईMay 27, 2020 / 02:58 pm

Dhannalal Sharma

केंद्र के आश्वासन के बाद भी नहीं रुक रहा है प्रवासी श्रमिकों का पलायन

नेल्लोर. लॉकडाउन के दौरान अलग अलग राज्यों में फंसे लोगों को लोगों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार उचित कदम उठा रही है। राज्य सरकार अब हैदराबाद व तेलंगाना के अन्य क्षेत्रों में फंसे आंध्र प्रदेश के लोगों को भेजने के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं। हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिए 16 मई से विशेष बस सेवाएं शुरू होने जा रही है। इन बसों में लॉकडाउन की नियमों का पूरा पालन किया जायेगा। केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग यात्रा कर सकेंगे। सरकारी सुविधाओं से गृह राज्य पहुंचाने के आश्वासन के बावजूद प्रवासी मजदूर किसी भी तरह पलायन कर रहे हैं भले ही कंटेनर को मुंहमांगा पैसा देकर ही क्यों न जाना पड़े।
लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को अपने घर जाने के लिए राज्य सरकार सुविधा उपलब्ध करा रही है। लोग आरटीसी के पोर्टल पर सुविधा का लाभ हासिल कर सकते हैं। पोर्टल पर दिये गये आवेदन के माध्यम से वे अपना टिकट बुक करा सकते हैं। उन्हें घर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा और इस आधार पर ही उनके टिकट मंजूर किये जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारी इस संदर्भ में बस सेवाओं की व्यवस्था कर रहे हैं।

इन बसों में लॉकडाउन की नियमों का पूरा पालन किया जायेगा। केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग यात्रा कर सकेंगे। सरकारी सुविधाओं से गृह राज्य पहुंचाने के आश्वासन के बावजूद प्रवासी मजदूर किसी भी तरह पलायन कर रहे हैं भले ही कंटेनर को मुंहमांगा पैसा देकर ही क्यों न जाना पड़े।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.