scriptधरती पर बचे चार सफेद गैंडों में एक और की मौत | Northern white rhino dies in US, leaving only three alive | Patrika News

धरती पर बचे चार सफेद गैंडों में एक और की मौत

Published: Nov 24, 2015 11:54:00 am

Submitted by:

धरती पर महज चार सफेद गैंडे बचे थे जिनमें से एक की मौत
हो गई। यह गैंडा सैन डिएगो जू सफारी पार्क लंबे समय से संक्रमण और उम्र
संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी।

धरती पर महज चार सफेद गैंडे बचे थे जिनमें से एक की मौत हो गई। यह गैंडा सैन डिएगो जू सफारी पार्क लंबे समय से संक्रमण और उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी।

 जू के अधिकारियों ने बताया कि, 41 साल का नोला कुछ समय पहले ही एक फोड़े की सर्जरी की गई थी जिससे संक्रमण हो रहा था। इसके बाद से लगातार उसकी हालत बिगढ़ती गई।

इसका वजन 1,800 किलो है एवं इसे 1989 में सदर्न कैलिफोर्निया पार्क में प्रजनन कार्यक्रम के तहत लाया गया था।

white rhino dies

अधिकारियों ने बताया कि नोलो की मौत के बाद अब धरती पर केवल तीन गैंडे बचे हैं जिन्हें केन्या में रखा गया है। आपको बता दे कि 2008 में उत्तरी सफेद गैंडों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था। इनके बेशकीमती सींग के चलते इनका शिकार किया जाता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो