scriptlove story of patients couple in mental hospital in chennai | मानसिक रोग का इलाज कराते समय परवान चढ़ा प्यार, फिर कर ली शादी | Patrika News

मानसिक रोग का इलाज कराते समय परवान चढ़ा प्यार, फिर कर ली शादी

locationचेन्नईPublished: Oct 27, 2022 02:16:16 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- मेंटल इंस्टीट्यूट के 228 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ

मानसिक रोग का इलाज कराते समय परवान चढ़ा प्यार, फिर कर ली शादी
मानसिक रोग का इलाज कराते समय परवान चढ़ा प्यार, फिर कर ली शादी

चेन्नई.

क्या मानसिक रोग का इलाज करवा रहे दो मरीजों में प्रेम हो सकता है? जिनको अपनी ही सुध नहीं क्या वो किसी से प्रेम कर शादी कर सकते हैं? चेन्नई के कीलपॉक स्थित मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट (आईएमएच) में ऐसी ही दुनिया से बिल्कुल अलग प्रेम कहानी की जीत हुई। मानसिक रोग का इलाज करवा रहे दो लोगों ने शादी कर ली। मानसिक अस्वस्थताओं से पीडि़त महेंद्रन और दीपा के बीच इलाज के दौरान दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और बाद में उन्होंने शादी कर ली। हालांकि, ये सबकुछ इतना आसान नहीं था। मानसिक रोग जैसी बीमारी के इलाज के दौरान दोनों कैसे एक दूसरे के संपर्क में आए और कैसे शादी की? इस बारे में खुद दम्पती ने इसके बारे में बताया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.