scriptएम्स के निर्माण कार्य में तेजी लाएं, सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र | m.k.stalin | Patrika News

एम्स के निर्माण कार्य में तेजी लाएं, सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

locationचेन्नईPublished: Jun 06, 2021 12:14:15 am

एम्स के निर्माण कार्य में तेजी लाएंसीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

m.k.stalin

m.k.stalin

चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को मदुरै के पास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की। स्टालिन ने कहा कि इसकी नींव ढाई साल पहले 27 जनवरी, 2019 को रखी गई थी। लेकिन एक परिसर की दीवार को छोड़कर अस्पताल की स्थापना का काम शुरु नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए भूमि तमिलनाडु सरकार द्वारा पहले ही भारत सरकार को हस्तांतरित की जा चुकी है। दक्षिणी जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से संबंधित लोगों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए संस्थान की शीघ्र स्थापना आवश्यक है। स्टालिन ने कहा, यह पता चला है कि भारत सरकार ने एक अध्यक्ष, एक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है और संस्थान के लिए कुछ समितियाँ भी गठित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देरी के कारण ऐसी खबरें आ रही थीं कि संस्थान को किसी अन्य स्थान पर अस्थायी रूप से शुरू करने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है और इस कदम से परियोजना में और देरी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो