scriptकोरोना महामारी के चलते हाईकोर्ट ने तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य को किया निलंबित | Madras HC suspends judicial work in all courts across TN, Puducherry | Patrika News

कोरोना महामारी के चलते हाईकोर्ट ने तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य को किया निलंबित

locationचेन्नईPublished: May 17, 2021 07:16:07 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

कोरोना मरीजों में लगातार हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी ट्रायल अदालतों में न्यायिक कार्य को निलंबित कर दिया है।

कोरोना महामारी के चलते हाईकोर्ट ने तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य को किया निलंबित

कोरोना महामारी के चलते हाईकोर्ट ने तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य को किया निलंबित


चेन्नई. कोरोना मरीजों में लगातार हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु व पुदुचेरी की सभी ट्रायल अदालतों में न्यायिक कार्य को निलंबित कर दिया है। महापंजीयक पी. धनबाल द्वारा जारी एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार अगले आदेश तक रिमांड आवेदनों और अपरिहार्य मामलों को छोड़कर ट्रायल कोर्ट कोई न्यायिक कार्यवाही नहीं करेगा। कोर्ट का यह आदेश उस वक्त सामने आया है जब तिरुनेलवेली के मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट की कोविड 19 की वजह से मौत हो गई और न्यायाधीश एसोसिएशन ने कोर्ट से न्यायिक अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने का आग्रह किया था।

 


ज्ञापन में आगे कहा कि याचिकाकार्ताओं और वकीलों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के अदालत परिसरों में प्रवेश से रोक लगाया गया है। इसके अलावा न्यायिक अधिकारियों और कोर्ट स्टॉफ को भी जरूरी नहीं होने पर कोर्ट परिसर में प्रवेश करने से बचने की सलाह दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो