script

Nalini parole : मद्रास हाईकोर्ट ने नलिनी के पेरोल की समयसीमा तीन सप्ताह बढ़ाई

locationचेन्नईPublished: Aug 22, 2019 04:20:08 pm

Submitted by:

shivali agrawal

madras high court ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन, जो ३० दिन के पेरोल पर बाहर है, की पेरोल बढ़ाने की याचिका को स्वीकार करते हुए पेरोल की समयसीमा तीन सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।

Nalini parole : मद्रास हाईकोर्ट ने नलिनी के पेरोल की समयसीमा तीन सप्ताह बढ़ाई

Nalini parole : मद्रास हाईकोर्ट ने नलिनी के पेरोल की समयसीमा तीन सप्ताह बढ़ाई

चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट madras high court ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी Nalini श्रीहरन, जो ३० दिन के पेरोल parole पर बाहर है, की पेरोल बढ़ाने की याचिका को स्वीकार करते हुए पेरोल की समयसीमा तीन सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। याचिका को स्वीकारते हुए न्यायाधीश एम.एम. सुंदरेश और न्यायाधीश एम. निर्मल कुमार की खंडपीठ ने तीन सप्ताह के पेरोल को बढ़ाया है। इससे पहले नलिनी ने मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पेरोल की समयसीमा को एक महीने बढ़ाने की मांग की थी। दायर याचिका में उन्होंने दावा किया था कि लगातार प्रयासों के बाद भी बेटी की शादी की तैयारी पूरी नहीं हो पाई है उसे पूरा करने के लिए एक महीने की और जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा उनकी बेटी लंदन में रिश्तेदारों के यहां रहती है और वे लोग आगामी सितंबर में भारत आने वाले हैं। उनके यहां आने के बाद ही मुझे उसकी शादी की तैयारी करनी है। ऐसे में मेरी पेरोल की अवधि एक महीना और बढ़ाई जाए। दलीलों को स्वीकारते हुए न्यायाधीश ने राज्य सरकार को गुरुवार तक इस मामले में अपना जवाब देने का निर्देश दिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो