scriptmadras-high-court-sanadhana-dharma-Udhayanidhi Stalin | सनातन धर्म शाश्वत कर्तव्यों का समूह : मद्रास हाईकोर्ट | Patrika News

सनातन धर्म शाश्वत कर्तव्यों का समूह : मद्रास हाईकोर्ट

locationचेन्नईPublished: Sep 16, 2023 09:44:23 pm

Submitted by:

Naresh Dhawan

तमिलनाडु में डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद, उपजे विवाद का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है | वहीं सीएन अण्णादुरै की जयंती के अवसर पर, तिरुवारूर जिले के सरकारी कॉलेज में "सनातन का विरोध" विषय के आयोजन पर जारी सर्कुलर पर: मद्रास उच्च न्यायालय ने की अहम टिप्पणी

सनातन धर्म  शाश्वत  कर्तव्यों का समूह : मद्रास हाईकोर्ट
सनातन धर्म शाश्वत कर्तव्यों का समूह : मद्रास हाईकोर्ट

चेन्नई. तमिलनाडु के तिरुवारूर जिले के सरकारी कॉलेज के "सनातन का विरोध" विषय के आयोजन पर जारी सर्कुलर पर मद्रास उच्च न्यायालय ने अहम टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने सनातन धर्म को शाश्वत कर्तव्यों का समूह बताते हुए कहा कि वैचारिक अभिव्यक्ति नफरत फैलानी वाली नहीं होनी चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.