scriptकोविड परीक्षण में मदुरै लैब तमिलनाडु में सबसे ऊपर | Madurai lab tops Tamil Nadu in Covid testing | Patrika News

कोविड परीक्षण में मदुरै लैब तमिलनाडु में सबसे ऊपर

locationचेन्नईPublished: Jul 15, 2021 06:07:32 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

मदुरै मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब ने 17.६५ लाख आरटी पीसीआर परीक्षण किए हैं, जो राज्य के सभी सरकारी मेडिकल

कोविड परीक्षण में मदुरै लैब तमिलनाडु में सबसे ऊपर

कोविड परीक्षण में मदुरै लैब तमिलनाडु में सबसे ऊपर


मदुरै. मदुरै मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब ने 17.६५ लाख आरटी पीसीआर परीक्षण किए हैं, जो राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज प्रयोगशालाओं में सबसे अधिक है। वहीं केएमसी, एमएमसी, स्टेनली मेडिकल कॉलेज और ओमानदूर मेडिकल कॉलेज समेत चेन्नई के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों ने मिल कर 17 लाख नमूनों का परीक्षण किया है।

 

वायरोलॉजी लैब के सहायक प्रोफेसर और लैब प्रभारी डॉ सुगुमारी ने बताया कि 45 डेटा एंट्री ऑपरेटरों के अलावा 65 डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित लगभग 100 कर्मचारियों वाली यह लैब मार्च 2020 से चौबीसों घंटे काम कर रही है।

 

नौ आरटी पीसीआर परीक्षण मशीनों और पांच आरएएन एक्सटै्रक्टर्स के साथ प्रयोगशाला प्रतिदिन लगभग 12 हजार से 15 हजार परीक्षण करने में सक्षम है। कोरोना की पहली लहर के दौरान लैब में दैनिक आधार पर 8 हजार परीक्षण किया जाता था, लेकिन दूसरी लहर के दौरान 11 से 15 हजार 801 लोगों का परीक्षण किया जाने लगा। नौ आरटी पीसीआर परीक्षण मशीनों और पांच आरएएन एक्सटै्रक्टर्स के साथ प्रयोगशाला प्रतिदिन लगभग 12 हजार से 15 हजार परीक्षण करने में सक्षम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो