scriptमहामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज 23 फरवरी को चेन्नई आएंगे | mahamandleswar mahant nirmaldas ji maharaj | Patrika News

महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज 23 फरवरी को चेन्नई आएंगे

locationचेन्नईPublished: Feb 22, 2020 09:48:16 pm

भारत साधु समाज (Bharat sadhu samaj) के राष्ट्रीय सचिव (National secretary) महामंडलेश्वर (Mahamandleswar) महंत निर्मलदास महाराज (Nirmaldas maharaj) रविवार को चेन्नई (Chennai) आएंगे। प्रवासी समाज (Pravasi samaj) एवं भक्तगणों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

mahamandleswar mahant nirmaldas ji maharaj

mahamandleswar mahant nirmaldas ji maharaj

चेन्नई. भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज रविवार को चेन्नई आएंगे। प्रवासी समाज एवं भक्तगणों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
प्रवासी समाज करेगा स्वागत
भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज रविवार २३ फरवरी को सायं 6 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां प्रवासी समाज की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे साहुकारपेट के तिरुपल्ली स्ट्रीट स्थित राजपुरोहित ट्रस्ट भवन जाएंगे। वे 25 फरवरी को सुबह कडप्पा के लिए रवाना होंगे जहां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य
महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज करीब छह वर्ष तक भारत साधु समाज के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रहे। इस दौरान साधु समाज के हितों एवं अधिकारों को लेकर सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया। बाद में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानन्द महाराज ने उन्हें पदोन्नत कर राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया। भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद महामंडलेश्वर महंत निर्मलदास महाराज पहली बार चेन्नई आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो